1st Bihar Published by: Badal Updated Fri, 25 Dec 2020 02:31:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां जालान परिवार आपस में भिड़ गए हैं. इस भिड़ंत में एक शख्स को गोली लग गई है. दूसरे पक्ष की ओर से भी जमकर लाठी-डंडे से वार किया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना सिटी इलाके की है. जहां चौक थाना इलाके स्थित ऐतिहासिक किला हाउस में शुक्रवार को गोलीबारी और मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक युवक को गोली लगी है, जो गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जख्मी युवक की पहचान राजीव कुमार के रूप में की गई है, जो एक किराना दूकान चलाता है. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही किला हाउस के म्यूजियम का ताला तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था, इसमें हीरा कारोबारी रवि जलान के मैनेजर ने बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था. एफआईआर के लिए थाने में मैनेजर राजीव कुमार ने जो आवेदन दिया है, उसमें दो करोड़ रूपये चोरी का आरोप लगाया गया हैं. इसमें करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया हैं.
इस संबंध में पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी किला हाउस में आएं थे. एक-दूसरे पक्ष फंसाने का की बात कहं रहे है. मालूम हो की अभी 6 माह पहले भी रवी जलान और मनोहर जलान के बीच मारपीट हुई थी. इसको लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया था.