PATNA : राजधानी पटना से निकलते और प्रवेश करते वक्त जीरोमाइल पर लगने वाले भीषण जाम का मामला आज बिहार विधान परिषद में जमकर उठा. प्रश्नोत्तर काल में कई सदस्यों ने आरोप लगाया कि पटना से निकलने और प्रवेश करने के रास्ते में भीषण जाम लगने के कारण लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है.
प्रश्नोत्तर काल में इस मामले को उठाते हुए बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि जीरो माइल के इलाके में सड़क चौड़ी होने के बावजूद लाइन से भारी वाहनों की कतार लगी रहती है, इससे जाम की समस्या पैदा होती है. नवल किशोर यादव ने कहा कि जाम लगने की वजह है क्योंकि पुलिस ने जाम लगाकर वसूली करती है.
इस मामले में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हर जिले से निकलने वाली बाई पास और जीरोमाइल में जाम न लगे, इसके लिए वह कार्य योजना बनाकर आगे इस समस्या से लोगों को निजात दिलाएंगे. नवल किशोर यादव ने सदन में कहा कि पटना से निकलने के रास्ते में जाम की समस्या ऐसी है कि दूल्हे भी जाम में फंस जाते हैं और बारात फंसी होने के कारण कई लोगों की शादियां तक नहीं हो पाती.