पटना: ब्यूटी पार्लर में चोरी-छिपे महिलाओं की ऐसी फोटो खींची, पुलिस भी हुई हैरान

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Dec 2021 12:08:13 PM IST

पटना: ब्यूटी पार्लर में चोरी-छिपे महिलाओं की ऐसी फोटो खींची,  पुलिस भी हुई हैरान

- फ़ोटो

PATNA : अगर आप पार्लर जा रही है तो हो जाए सावधान. खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां पटना पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में छापेमारी कर सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने पार्लर के एक स्टाफ के मोबाइल से कई आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद की है. पुलिस के मुताबिक ब्यूटी पार्लर के अंदर चोरी-छिपे महिलाओं की ऐसी फोटो खींची जाती थीं.


बता दें पटना  के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मस्जिद इलाके में एक ब्यूटी पार्लर में फेशियल से लेकर हेयर कटिंग कराने जाने वाली महिलाओं का छिपकर फोटो खींचने के आरोप में पुलिस ने छापेमारी की है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक महिला और उसके सहयोगी युवक को गिरफ्तार किया. इस कड़ी में महिला और युवक के मोबाइल से महिला महिला ग्राहकों के आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद की गई है. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को जेल भेज दिया गया है.


पार्लर के संचालक शबन्न खान है जो फिलहाल फरार है. जहां पुलिस फरार संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार इस पार्लर में महिलाओ की आपत्तिजनक तस्वीर लिए जाने की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी. स्थानीय लोगों और ब्यूटी पार्लर के ओनर के बीच इसे लेकर कई बार बहस भी हो चुकी है लेकिन ऐसी घटना होने के बाद भी पार्लर में आने वाली महिलाएं उसकी शिकायत पुलिस में नहीं कर पा रही थी. वहीँ एक पीड़ित ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और सुल्तानगंज थाने में केस दर्ज कराई.


शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की और महिला कर्मी और युवक का मोबाइल चेक किया तो सारा सच सामने आ गया. हालांकि मोबाइल दिखाने से दोनों बार बार मन करते रहे. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद दिखाया. उनमें महिलाओं के कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं. अगर ब्यूटी पार्लर जाती है तो उन्हें बेहद सतर्क रहना होगा