PATNA : पटना आपदा के बाद आज पहली बार नगर निगम बोर्ड की बैठक होने जा रही है। बांकीपुर अंचल कार्यालय में आज बैठक का आयोजन होना है। इस बैठक को लेकर मेयर सीता साहू और डिप्टी में मीरा देवी ने लगातार पार्षदों के साथ एजेंडों पर चर्चा की है। उसके पहले निगम बोर्ड की बैठक कई दफे टल चुकी है।
पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा होना तय माना जा रहा है। पटना में जलजमाव के लिए पार्षद लगातार निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मेयर सीता साहू भी खुद नगर विकास विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा चुकी हैं। माना जा रहा है कि मेयर और डिप्टी मेयर गुड के पार्षद एक दूसरे को बोर्ड की बैठक में जमकर घेरेंगे।
निगम बोर्ड की अंतिम बैठक भी हंगामेदार रही थी। बैठक में कुल 24 एजेंडों को लाया गया था लेकिन हंगामे के कारण केवल 4 एजेंडे पर ही स्वीकृति मिल सकी।