दरौंदा वाले मुखिया जी पटना एयरपोर्ट पर हुए अरेस्ट, बैग में मिले 9 एमएम के कई कारतूस

दरौंदा वाले मुखिया जी पटना एयरपोर्ट पर हुए अरेस्ट, बैग में मिले 9 एमएम के कई कारतूस

PATNA : सीवान के दरौंदा के खमौरी गांव के मुखिया नियामुल हक को पटना एयरपोर्ट पर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. मुखिया अपने भाई की शादी में अबूधाबी जा रहे थे, तभी पटना एयरपोर्ट पर उनके बैग में कारतूस मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. 

बताया जा रहा है कि सुबह में इंडिगो की प्लाइट से नियामुल हक दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे. स्कैनर से जब उनकी बैग की जांच की गई तो बीप बजने लगा. जिसके बाद उनके बैग की जांच की गई तो उसमें से 9 एमएम के 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. 

इस बारे में जब मुखिया जी से पूछताछ की गई तो उनके पास लाइसेंस नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ के दौरान मुखिया जी ने बताया कि यह कारतूस उनका नहीं है, किसी ने फंसाने के लिए रख दिया होगा. मुखिया जी पर आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.