पटना एयरपोर्ट पर हंगामा, फ्लाइट लेट होने के कारण यात्रियों ने जमकर काटा बवाल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Jan 2021 10:28:35 AM IST

पटना एयरपोर्ट पर हंगामा, फ्लाइट लेट होने के कारण यात्रियों ने जमकर काटा बवाल

- फ़ोटो

PATNA : फ्लाइट लेट होने की सूचना मिलते ही पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि अचानक फ्लाइट लेट होने की जानकारी दी जाती है और कोई उनसे बात करने वाला भी नहीं आया है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना से बेंगलुरू जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट कोहरे के कारण लेट हो गई. जिसके बाद यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और यात्री हंगामा करने लगे. 

यात्रियों की मांग थी कि उनका टिकट रिशेड्यूल किया जाए और रहने खाने का इंतजाम किया जाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया. आश्वाशन के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ.