1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 May 2023 02:17:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर उसे सुरक्षित लैंड कराया गया है। विमान बांग्लादेश से नेपाल के काठमांडू जा रहा था, इसी दौरान उसमें खराबी आ गई।
दरअसल, बांग्लादेश एयरलाइंस ने विमान ने नेपाल के काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी लेकिन हवा के बीच विमान में तकनीकी खराबी आ गई।जिसके बाद एटीसी से अनुमति मिलने के बाद बांग्लादेशी विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
विदेशी विमान के पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर एहतियात के तौर पर सीआईएसएफ के जवानों ने सुरक्षा कड़ी कर दी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में क्या खराबी आई है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।