पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी गयी श्रद्धांजलि

1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Dec 2022 06:22:58 PM IST

पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी गयी श्रद्धांजलि

- फ़ोटो

PATNA: सिक्किम में शुक्रवार को एक हादसे में सेना के 16 जवानों की मौत हो गयी। जिसमें बिहार के दो जवान शहीद हो गये। आरा के रहने वाले नायक प्रमोद सिंह और खगड़िया निवासी सूबेदार चंदन कुमार मिश्र की हादसे में जान चली गयी थी। दोनों जवानों का पार्थिव शरीर आज शाम पटना एयरपोर्ट लाया गया। जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 


बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी, अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद व सेना के वरिष्ठ अधिकारी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैतृक आवास भेजा गया। शहीद जवानों के आश्रितों को 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा बिहार सरकार ने की है। अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।


सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें दो बिहार के रहने वाले थे। एक जवान बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे। जो भारतीय सेना में जूनियर कमिशन ऑफिसर के पद पर तैनात थे। चंदन कुमार मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं आरा के एक जवान भी शहीद हो गये। शहीद जवान प्रमोद सिंह उदवंतनगर के वामपाली गांव के रहने वाले थे।


मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से खगड़िया भेजा गया है तो वहीं आरा के शहीद जवान प्रमोद सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से पैतृक आवास के लिए रवाना हुआ।