पटना जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब 3 मजिस्ट्रेट पर FIR, एम्स में थे तैनात

 पटना जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब 3 मजिस्ट्रेट पर FIR, एम्स में थे तैनात

PATNA : बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों के बीच प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां जिला प्रशासन ने अपने ही तीन लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है. पटना एम्स में तैनात 3 मजिस्ट्रेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. ड्यूटी से गायब रहने से नाराज वरीय अधिकारी ने इन अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया है.


पटना जिला प्रशासन ने जिन तीन दंडाधिकारी पर एफआईआर दर्ज कराया है. उसमें फुलवारी शरीफ के पीआरएस दिलीप ठाकुर और शशि कुमार के नाम शामिल है. इनके अलावा दुल्हन बाजार के कृषि समन्वयक संजीत कुमार के खिलाफ भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. 


बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन पटना एम्स में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त इन तीनों अफसरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. द एकेडमिक डिजीज एक्ट के तहत फुलवारी थाने में मामला दर्ज किया गया है.