पटना: 18 से 44 साल तक के लोगों को आज नहीं लगेगा टीका, 45+ वाले लगवा सकते हैं टीका

पटना: 18 से 44 साल तक के लोगों को आज नहीं लगेगा टीका, 45+ वाले लगवा सकते हैं टीका

PATNA: यदि आप वैक्सीनेशन के लिए घर से निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। वैक्सीन समाप्त होने के कारण आज पटना में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण नहीं होगा। आज सिर्फ 45+ के लोगों का ही टीकाकरण होगा। आज यदि वैक्सीन पटना पहुंचता है तब गुरुवार को वैक्सीनेशन का काम फिर से शुरू होगा।  


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि मंगलवार को 18+ वालों के लिए पटना में वैक्सीन नहीं पहुंच पायी है। जिसके कारण आज टीकाकरण का काम नहीं होगा। वहीं 45+ वालों के लिए 50 हजार डोज उपलब्ध करायी गयी है। आज 45 पार वालों का टीकाकरण होगा। इसलिए तय वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका जरूर लगवा लें।