पटना: 15 मई से होम आइसोलेशन में जाएंगे आयुष डॉक्टर

पटना: 15 मई से होम आइसोलेशन में जाएंगे आयुष डॉक्टर

PATNA: 15 मई से आयुष डॉक्टर सामूहिक रूप से होम आइसोलेशन पर चले जाएंगे। इससे पहले ड्यूटी के दौरान 10-12 मई तक काला बिल्ला लगाकर आयुष चिकित्सक विरोध प्रदर्शन करेंगे। सभी डॉक्टर संविदा पर बहाल एलोपेथ डॉक्टर के समान 65 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय का भुगतान करने और अन्य मांगों को लेकर होम आइसोलेशन पर जाएंगे। 


सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव डॉ. आजम खान और आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष डॉ. जयशंकर प्रसाद ने इल बात की जानकारी दी। डॉक्टरों ने मानदेय 65 हजार प्रति माह और 3270 पदों पर नियुक्ति शीघ्र करने की मांग सरकार से की है।


वही संविदा पर बहाल सभी डॉक्टरों की स्थायी नियक्ति किए जान की मांग की। स्थायी डॉक्टरों व कर्मियों की तर्ज पर संविदा डॉक्टरों व कर्मियों की मृत्यु के बाद सभी लाभ दिए जाने की भी बात दोहराई। डॉक्टरों की मृत्यु को लेकर 50 लाख का बीमा, पारिवारिक पेंशन व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने और संक्रमित डॉक्टरों के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बेड और आवश्यक सुविधा आरक्षित करने की मांग की। आयुष डॉक्टरों ने कहा कि राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बावजूद उन्हें 65 हजार रुपये मानदेय प्रतिमाह नहीं दिया जा रहा है।