पटना: दस जोड़ी विमानों का परिचालन रद्द, अब 30 जोड़ी फ्लाइट ही चलेंगी

पटना: दस जोड़ी विमानों का परिचालन रद्द, अब 30 जोड़ी फ्लाइट ही चलेंगी

PATNA:  कोरोना महामारी के कारण फ्लाइट में यात्रियों की कमी देखी जा रही है। टिकट की बुकिंग कम होने से विमानन कंपनियां अपने विमानों को रद्द कर कम से कम संख्या में फ्लाइट ऑपरेट कर रही है। यात्रियों की कमी को देखते हुए रविवार को भी दस जोड़ी विमानों के परिचालन को रद्द किया गया। ऐसे में दो-दो विमान के यात्रियों को एक विमान में एडजस्ट कर फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।   


यात्रियों की कमी को देखते हुए अब विमानन मंत्रालय ने जयप्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट से विमानों की संचालन क्षमता 50 फीसद तय कर दी है। इस क्षमता के आधार पर 30 जोड़ी ही विमानों का परिचालन संभव हो सकेगा। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि एक जून से पटना एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, हैदाराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु समेत अन्य शहरों के लिए 30 जोड़ी ही विमान उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए एयरपोर्ट ऑथरिटी की ओर से शीघ्र ही अस्थाई रूप से नया शिड्यूल जारी कर विमानों का परिचालन किया जाएगा।


पिछले एक माह से काफी कम संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं। पिछले दिनों तूफान के कारण 15 जोड़ी ही विमानों को पटना एयरपोर्ट से आपरेट किया गया था। ऐसे में क्षमता को 80 फीसद से कम कर 50 फीसद करने से विमानों की संख्या कम हो जाएगी। बाद में यात्रियों की मांग पर क्षमता में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। अभी भी 22 से 25 जोड़ी ही विमानों का परिचालन हो रहा है। पटना एयरपोर्ट की क्षमता 60 जोड़ी विमानों के संचालन की है जहां फिलहाल 48 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है।