पाटलिपुत्र बिल्डर के निदेशक अनिल कुमार पर ईडी का एक्शन, आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार

पाटलिपुत्र बिल्डर के निदेशक अनिल कुमार पर ईडी का एक्शन, आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार

PATNA : पाटलिपुत्र बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अनिल कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक्शन लिया है उन्हें पटना के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स से गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तारी के बाद अनिल कुमार को बुधवार के दिन ही पीएमएलए एक्ट के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेने के बाद जेल भेजने का आदेश दिया है। 


जनतांत्रिक के विकास पार्टी के नाम से राजनीतिक दल चलाने वाले अनिल कुमार के ऊपर धोखाधड़ी, जालसाजी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास के साथ-साथ तकरीबन एक दर्जन मामले पटना के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पटना के कोतवाली थाने में आलमगंज, पाटलिपुत्र समेत अन्य थानों में मामले दर्ज हैं। अनिल कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की। ईडी ने जो जानकारी इकट्ठा की है उसके मुताबिक अनिल कुमार पर अवैध तरीके से तकरीबन 12 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। ईडी ने अनिल कुमार के खिलाफ जो केस दर्ज किया है उसमें इन बातों का जिक्र किया गया है। 


अनिल कुमार की संपत्ति की जांच ईओयू ने की थी। ईओयू ने अपनी जांच में पाया था कि अनिल कुमार ने अवैध तरीके से 12.61 करोड़ की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है। अनिल कुमार की संपत्ति जांच करने के बाद उन्होंने जानकारी ईडी को भेज दी थी। उसके बाद ईडी ने केस दर्ज कर लिया और फिर अनिल कुमार को गिरफ्तारी हुई है। अनिल कुमार पर कई लोगों ने आरोप लगाए हैं कि जमीन और फ्लैट देने नाम पर उन्होंने मोटी रकम ली। अनिल पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज हुआ था।