पति ने पत्नी का गर्दन काटकर कुलदेवता पर चढ़ाया, बकरे के बदले दिया नरबलि

पति ने पत्नी का गर्दन काटकर कुलदेवता पर चढ़ाया, बकरे के बदले दिया नरबलि

DESK: एक शख्स पर अंधविश्वास इतना हावी हुआ कि उसने अपनी पत्नी का गर्दन काटकर अपने कुलदेवता पर चढ़ा दिया. घर में बलि चढ़ाने के लिए बकरा आया था, लेकिन उसने अपनी पत्नी की बलि दे दी. यह दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला का है. 

बेटे को दी धमकी

जब पत्नी का शख्स गला काट रहा था तो उस दौरान उसके बेटे ने देखा तो शोर किया. आरोपी ने धमकी दी कि भागो यहां नहीं तो तुमको भी बलि दे देंगे. बलि देने के बाद शव और गर्दन को आरोपी ने कमरे में गड्डा खोदकर उपर से मिट्टी डाल दिया. बसौड़ा गांव के रहने वाले पति बृजेश केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

घर में कुलदेवता का हो रहा था पूजा

आरोपी के बेटे ने पुलिस को बताया कि माता और पिता घर में कुलदेवता की पूजा कर रहे थे. देर रात होने के कारण वह सो गया. लेकिन रात में मां की आवाज चिखने की सुनाई दी तो वह घर में गया तो देखा की उसके पापा उसकी मां का गर्दन काट रहे है. उसने बचाने का प्रयास किया तो उससे भी मारने की धमकी देकर भगा दिया. जब घर के बाहर बेटा रोने लगा तो आसपास के लोग पहुंचे तो उसने घटना के बारे में जानकारी दी. गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.