पति ने किया पत्नी का मर्डर, सोयी अवस्था में ही मार दी गोली

पति ने किया पत्नी का मर्डर, सोयी अवस्था में ही मार दी गोली

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सनकी पति ने सोयी अवस्था में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान सुधा देवी के रूप में की गई है. घटना खानपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नू वार्ड 6 के कोठिया चक्की की बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार, आरोपी पति बीती रात ही अपने ससुराल आया था. दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बाद में दोनों सो गए थे. अचानक पति उठा और उसने सोयी अवस्था में ही अपनी पत्नी को गोली मार दी. गोली लगने से पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 


इधर मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी मच गयी है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.