BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 23 Feb 2022 09:39:14 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णिया पुलिस को दवा व्यवसायी हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टर माइंड आयुष और मृतक की पत्नी चुमकी दास सहित 5 अभियुक्तों को धर दबोचा है। मृतक की पत्नी चुमकी दास ने प्रेम-प्रसंग में अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था। इनके पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 3 बाइक और 54 हजार रुपये कैश बरामद किया है। पति की हत्या के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी से न्यू ईयर का मांगा गिफ्ट मांगा था। जिसे पूरा करने के लिए प्रेमी ने सुपारी देकर प्रेमिका के पति की हत्या करवा दी।
मामले का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि दीपक दास ने अपने भाई मोहन चंद्र दास की हत्या का मामला दर्ज कराया था। मोहन चंद्र दवा व्यवसायी थे जिनकी हत्या गोली मारकर अपराधियों ने की थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। जिसमें पु0अ0नि0 मिथलेष कुमार, थानाध्यक्ष मरंगा थाना, पु0अ0नि0 जितेन्द्र राणा, पु0अ0नि0 मनीष चन्द्र यादव, परि0पु0अ0नि0 आनंद कुमार, परि0पु0नि0 पुजा गुप्ता, स0अ0नि0 संजीव रंजन लाल, तकनीकी शाखा के अन्य पुलिस कर्मी, सिपाही रोहित कुमार और इन्द्रजीत कुमार भी शामिल थे।
एसआईटी ने पहले मास्टर माइंड आयुष कुमार को उसके परोरा स्थित आवास से गिरफ्तार किया फिर उसकी प्रेमिका जो मृतक की पत्नी चुमकी दास है उसे भी गिरफ्तार किया गया। इन लोगों से जब पूछताछ की गयी तब उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। इनकी निशानदेही पर घटना के शूटर रमन कुमार और उसके सहयोगी गौरव कुमार और मनीष कुमार को उसके परोरा स्थित घर से गिरफ्तार किया।
इस हत्याकांड का मास्टर माइंड आयुष और मृतक के पत्नी चुमकी दास से जब पूछताछ की गयी तब पता चला कि दोनों एक दुसरे को चार साल से जानते हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चार साल से था। महिला के पति मोहन चन्द्र दास जो पेशे से दवा व्यवसायी है उन्हें जब इस बात की भनक लगी तो पत्नी को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन वह आयुष को छोड़ने को तैयार नहीं थी। इसे लेकर पति पत्नी के बीच अक्सर बकझक हुआ करता था।
एक दिन तो मोहन ने अपनी पत्नी का मोबाइल छिन लिया जिससे वह अक्सर आयुष से बातें करती थी। मोबाइल छिने जाने से गुस्सायी पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। महिला चुमकी दास ने अपने प्रेमी आयुष से न्यू ईयर पर गिफ्ट मांगा था। नए साल के गिफ्ट के रुप में उसने पति को रास्ते से हटाने की बात प्रेमी से कही थी। प्रेमी ने उसकी बात पर हामी भरी और मोहन दास की हत्या का षड्यंत्र रच दिया। प्रेमी ने सुपारी देकर प्रेमिका के पति की हत्या करवा दी।
मास्टर मांइड आयुष ने हत्या के लिए अपने साथी गौरव कुमार, मनीष कुमार, रमन कुमार और फरार एक अन्य अभियुक्त की मदद से 31 दिसंबर 2021 की शाम साढ़े सात बजे मोहन दास की हत्या करवा दी। अब इस कांड के सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है जिन्हे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।