PATNA : साहित्यकार एवं बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ की पत्नी एवं बेटे के खिलाफ पटना के कंकड़बाग थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। दोनों पर अनिल की बहू रजनी ठाकुर को जहर देकर मारने का आरोप है। रजनी की मौत 25 फरवरी को हुई थी। इस मामले में अनिल सुलभ से पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बंद मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 25 फरवरी को रजनी के घरवालों को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने गर्दनीबाग स्थित अस्पताल में वेंटीलेटर पर होने की खबर दी थी। जब वे लोग पहुंचे तो रजनी मृत मिली। रजनी के पिता मोहन ठाकुर ने आरोप लगाया कि अनिल सुलभ की पत्नी किरण झा और बेटे आभास सुलभ ने उसकी जहर देकर हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस थाने मं केस दर्ज करवाया। मोहन ठाकुर दिल्ली की संत नगर कॉलोनी में रहते हैं।
वहीं, कंकड़बाग के सहायक थानेदार धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके घर पहुंची थी, मगर वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजन को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि रजनी और आभास की शादी चार साल पहले हुई थी। कुछ महीनों बाद ही रजनी को पता चला कि आभास किसी दूसरी महिला से संपर्क में है। वह अक्सर उससे फोन पर बात करता है। जब रजनी ने अपने पति को समझाता तो वह उल्टा उसे प्रताड़ित करने लगा।