BIHAR NEWS : राजधानी में दीपावली से पहले बड़ा हादसा, पटवन कर रहे पिता- पुत्र की मौत

BIHAR NEWS : राजधानी में दीपावली से पहले बड़ा हादसा, पटवन कर रहे पिता- पुत्र की मौत

PATNA : बिहार की राजधानी पटना के सटे इलाके से एक सनसनी खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां दिवाली की खुशिया मातम में बदल गई। दरअसल सुल्तानचक गांव में करंट लगने से दो लोगों की मौत गई है। मृतक दोनो रिश्ते मे पिता पुत्र थे। मृतकों की पहचान सुलतानचक निवासी रामदेवन साव और पिंटू कुमार के रूप में हुई है। 


जानकारी के अनुसार यह दोनों खेत घूमने गए थे। उसी दौरान लकड़ी के पोल से 440 वोल्ट के तार से मोटर चला रहे थे। तार नीचे थी, इस वजह से उसकी चपेट में दोनों आ गए और बाप बेटे की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलती ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले कि जांच में जूट गई है। 


वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी सुनीता देवी सदमे के कारण बार-बार बेहोश हो रही है। स्थानीय ग्रामीण महेश प्रसाद ने बताया कि घर का दो चिराग ही बुझ गया है। कमाने वाला अब घर में कोई नहीं है। दिवाली जैसे पर्व त्यौहार में यह घटना हो जाना बहुत ही पीड़ादायक क्षण है। 


उधर, इस मामले में  इन गांवों में लोग खेत पटवन करने के लिए नंगी तार का प्रयोग कर रहे हैं जिसके कारण आम लोगों के लिए जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस पर रोक लगनी चाहिए। बिजली विभाग को जगह-जगह पर छापेमारी कर वैसे लोग जो बिजली की नंगी तार लगाकर मोटर पंप चलाते हैं और बिजली भी चोरी करते हैं, कार्रवाई करनी चाहिए।