पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 की मौत, कई की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 May 2020 03:33:30 PM IST

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 की मौत, कई की हालत गंभीर

- फ़ोटो

DESK : बड़ी खबर यूपी के कैशाम्बी से आ रही है, जहां सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह भरवारी स्थित हैदर अली पटाखे वाले की पटाखा फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान धमाका हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास की बिल्डिंगों के शीशे भी चटक गए. ध धमाके के बाद फैक्ट्री से आग की लपटें निकलने लगीं. जिसके बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं इस विस्फोट में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे के पीछे सिलेंडर में लीकेज होना बताया जा रहा है.  वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक के बाद एक कई धमाके हुए. जिसकी वजह से आसपास के घरों की खिड़की के शीशे भी टूट गए.