DESK: पश्चिम चंपारण के बगहा में मौसम का मिजाज बदला है। वाल्मीकिनगर के आस-पास इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। वही ओलावृष्टि भी हो रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया था।
अररिया, किशनगंज के कुछ भागों के अलावे पूर्वी चंपारण, गोपालगंज जिले के कुछ भागों में दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जतायी थी। वही पश्चिम चंपारण के कुछ भागों में इसी तरह का अलर्ट जारी किया गया था।
इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा जिसकी गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे या ज्यादा और वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी थी। मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि खूले जगह पर है तो तुरंत किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाने की अपील की है।