ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

पश्चिम चंपारण के धर्मवीर और अरवल के योगेन्द्र ने जिले का नाम किया रोशन, घर में खुशी की लहर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Mar 2024 10:03:21 PM IST

पश्चिम चंपारण के धर्मवीर और अरवल के योगेन्द्र ने जिले का नाम किया रोशन, घर में खुशी की लहर

- फ़ोटो

WEST CHAMPARAN/ ARWAL: बिहार में इंटमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित हो गया। बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 01:30 बजे रिजल्ट जारी किया। वाणिज्य संकाय में पश्चिम चंपारण के धर्मवीर पूरे प्रदेश में टॉप फाइव में जगह बनायी। वही अरवल का योगेन्द्र विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बना है। दोनों की इस कामयाबी से उनके माता-पिता काफी खुश हैं। धर्मवीर और योगेंद्र के घर पर पहुंचकर लोगों ने मिठाई खिलाई और इस सफलता की बधाई दी। 


गांव के एक छोटे से स्कूल में पढ़ाई करने के बाद कड़ी मेहनत के बदौलत धर्मवीर को यह सफलता मिली है। सिकटा के दुखीछापर के रहने वाले दशरथ साह के पुत्र धर्मवीर कुमार ने रामबहादुर कॉलेज दुखी छापर से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। धर्मवीर आगे एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं। पढ़ाई के प्रति बचपन से ही माता-पिता का दबाव धर्मवीर पर रहा है। धर्मवीर ने 467 अंक लाकर बिहार में कॉमर्स की श्रेणी में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद पूरे गांव के लोग धर्मवीर के घर पहुंचे और धर्मवीर को बधाई दी। इस मौके पर केक काटकर धर्मवीर ने जश्न मनाया और घर आने वाले लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। बेटे की सफलता से माता-पिता काफी खुश हैं। 


वही 12वीं की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी हैं और इन्हें कुल 478 अंक हासिल हुआ है और ये शेखपुरा की रहने वाली है।  वहीं आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है। तुषार कुमार को 482अंक हासिल हुआ है। ये पटना के रहने वाले हैं।


12वीं की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमार। प्रिया को कुल 482 अंक मिले हैं। वहीं आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है।


12वीं के साइंस संकाय में छपरा की रहने वाली सिमरन गुप्ता सेकेंड टॉपर बनी हैं। सिमरन को 477 अंक मिले हैं। वहीं सीतामढ़ी के रहने वाले वरुण कुमार थर्ड साइंस टॉपर बने हैं। वरुण ने भी 477 अंक हासिल किए हैं। वहीं पटना के सौरव कुमार कॉमर्स के सेकेंड टॉपर बने हैं। सौरव को 470 अंक मिले हैं। पटना के ही गुलशन कुमार कॉमर्स के थर्ड टॉपर बने हैं, उन्हें 469 अंक मिले हैं।


वहीं आर्ट्स संकाय में पटना की रहने वाली निशी सिन्हा सेकेंड टॉपर बनी हैं। निशी ने 473 अंक हासिल किया है जबकि पटना की रहने वाली तनु कुमारी 472 अंक के साथ आर्ट्स की थर्ड टॉपर बनी हैं। इसके साथ ही साइंस टॉपर्स की लिस्ट में टॉप फाइव में जगह बनाने वालों में 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं जबकि आर्ट्स में टॉप फाइव में पांच छात्र-छात्रा हैं और टॉप तीन में जगह बनाने वाले तीनों स्टूडेंट पटना के रहने वाले हैं। वहीं कॉमर्स संकाय में टॉफ फाइव में 8 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।