MOTIHARI: बिहार में सीएसपी केंद्र और उसके संचालक अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गए हैं। बेखौफ अपराधी सीएसपी संचालकों को लगातार अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर सीएसपी संचालक से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए।
दरअसल, पूरा मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर एक सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक राजू कुमार रामगढ़वा स्थित बैंक शाखा से पैसा निकाल कर सीएसपी केंद्र भटवलिया जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया।
अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर सीएसपी संचालक राजू कुमार से जबरन पैसे छीन लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है।