1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Jul 2023 08:12:28 PM IST
- फ़ोटो
ROHTAS: बिहार के पूर्व मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी सोमवार को रोहतास के डेहरी-ऑन-सोन पहुंचे। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि वेदव्यास पूजन सह जयंती समारोह में वे शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की। जिसके बाद मुकेश सहनी ने एक जनसभा को संबोधित किया। मुकेश सहनी ने समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की अनंत शुभकामनाएं दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अभी वे लोगों को अपने-अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। लोगों को यह बता रहे हैं कि एक रोटी कम खाईए लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइये। क्यों कि बच्चें हमारा भविष्य है। यदि वे शिक्षित होंगे तो एक अच्छे नागरिक बनकर समाज और देश का विकास करेंगे। इसलिए लोगों को बच्चों की पढ़ाई के प्रति वे जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान वे बच्चों से भी मिले और पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया।
मुकेश सहनी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। बच्चों को भी पढ़ाई के प्रति ध्यान देने को कहा। वीआईपी की आगे की रणनीति पर मुकेश सहनी ने कहा कि 25 जुलाई को यात्रा निकलेगा और 4 नवम्बर के बाद पार्टी का स्थापना दिवस होगा। जिसके बाद राजनीतिक खुलासा होगा।
मुकेश सहनी ने कहा कि मंदिर से पहले स्कूल और हॉस्पिटल बनाना चाहिए लेकिन सरकार वो काम कर रही है जो काम उनको करना नहीं चाहिए। शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना में हुए लाठीचार्ज पर कहा कि सरकार को शिक्षकों से बात करनी चाहिए। क्योंकि शिक्षक आने वाले भविष्य यानी बच्चों को संवारने का काम करते हैं। बिना इनके बच्चों का भविष्य नहीं संवर सकता। शिक्षकों के ऊपर लाठीचार्ज उचित नहीं है।



