हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे लालू यादव! पैरोल पर आ सकते हैं बाहर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Dec 2019 07:26:24 AM IST

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे लालू यादव! पैरोल पर आ सकते हैं बाहर

- फ़ोटो

PATNA : चारा घोटाला में होटवार जेल में बंद सजायाफ्ता राजद सुप्रिमो लालू प्रासद यादव हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. लालू यादव को जल्द ही पैरोल मिल सकती है. लालू यादव को पैरोल मिलने को लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है. 

खबर के मुताबिक लालू प्रसाद यादव को हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पैरोल दिया जा सकता है. हालांकि जेल अधिक्षक ने फिलहाल पैरोल के लिए किसी भी तरह के आवेदने देने जाने से इंकार कर दिया है.

बता दें कि झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व में महागठबंधन ने 47 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी के रघुवर दास और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की हार के साथ बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें हासिल हुई. सीएम के पद पर हेमंत सोरेन ताजपोशी 29दिसंबर को होगी.