पैरालाइज्ड हो गई नीतीश - तेजस्वी की सरकार, BJP बोली ....कानून का हो रहा गलत उपयोग,कोर्ट करें मामले की जांच

पैरालाइज्ड हो गई नीतीश - तेजस्वी की सरकार, BJP बोली  ....कानून का हो रहा गलत उपयोग,कोर्ट करें मामले की जांच

PATNA : कटिहार में नियमित बिजली की मांग को लेकर पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प और फिर लाठीचार्ज में 2 लोगों की मौत हो गई। इस मामले पर विपक्ष ने नीतीश कुमार से लगातार इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी अपने विधानसभा इलाके में हुई घटना को लेकर रोष जताते हुए बड़ी बात कही है। तारकिशोर ने कहा है कि - बिहार सरकार पैरालाइज्ड हो गई है। हम इस मामले में न्यायिक जांच की मांग करते हैं।


तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, इस भीषण गर्मी में भी सरकार विद्युत आपूर्ति करने में असफल हो गई है। आज धान की रोशनी नहीं हो रही है जो वादा सरकार ने किया था यह तो तक बिजली पहुंचाने की वह वादा पूरा होता नहीं दिख रहा है। अब जब इसके विरोध में जनता आवाज उठाती है तो उन्हें गोलियों से भूना जाता है। सिर पर गोली मारी गई। अगर आंदोलनकारी उत्तेजित होते हैं तो उन्हें रोकने के कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। लेकिन उन विकल्पों का सहारा नहीं लेकर सीधा सिर पर गोली मार देना उचित नहीं है।


वहीं, उन्होंने नीतीश - तेजस्वी की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि - यह सरकार बिल्कुल निरंकुश हो गई है। सरकार बर्बरता पूर्ण तरीके से इस प्रकार के आंदोलन को रोकती है। लेकिन यह सरकार अच्छी तरह समझ ले कि वह जनता की आवाज को नहीं दबा सकते हैं।यह सरकार कहीं ना कहीं बिल्कुल पैरालाइज्ड हो गई है।इस सरकार को अब जाना चाहिए। हम इस पूरे घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग सरकार से करते हैं।


इधर, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के तरफ से दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तारकिशोर ने कहा कि - जेई को अगर बंधक बना भी लिया गया तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप सिर पर गोली मार देंगे। इस प्रकार के जुलूस को हटाने के लिए कई अन्य तरीके हैं। हम लोग भी सरकार में हैं लेकिन इस तरह का काम नहीं होता था।