परिवार के साथ पैतृक गांव पहुंचे सीएम हेमंत, बाहा पूजा कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की

परिवार के साथ पैतृक गांव पहुंचे सीएम हेमंत, बाहा पूजा कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की

RAMGARH: बाहा पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत बाहा पूजा की और प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री पारंपरिक वेशभूषा धारण कर ढोल नगाड़े के साथ सरना स्थल पर पहुंचे थे। इस अवसर पर उनकी मां और पत्नी के अवाला परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।


दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव गोला प्रखंड के नेमरा गांव पहुंचे। सीएम हेमंत सोरेन को संथाल समाज का मांझी हड़ाम चुना गया है। जिस कारण वे बाहा पूजा करने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंचे थे। सरना स्थल पर पूजा अर्चना के बाद सीएम अपने पैतृक घर पहुंचे और वहां अपने कुल देवता की पूजा की।


मौके पर मुख्यमंत्री की मां, उनकी पत्नी और भाभी के अलावा पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सीएम के आगमन को देखते हुए जिले के सभी बड़े अधिकारी गांव में पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे। सरना स्थल पर पहुंचे सीएम हेमंत आज एक अलग ही अंदाज में दिखे। सीएम ने इस दौरान नगाड़ा भी बजाया और एक आम ग्रामीण की भूमिका में नजर आए।