Bihar Election Voting: पहले चरण में महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान, गांव-शहर में दिखा उत्साह Bihar election 2025 : पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग, मोकामा बनी सियासत का अखाड़ा; किसके सिर पर सजेगा ताज Bihar Election 2025: पटना में क्यों रहा मतदान प्रतिशत सबसे कम, जानें क्या है कारण? Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह Bihar Election 2025: पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे आगे और कहां हुआ सबसे कम मतदान? Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में गिरा तापमान, अगले 3 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल Bihar Chunav : सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश: अब उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में बताना होगा हर आपराधिक मामला — बिहार चुनाव के बीच अहम फैसला Bihar News: बिहार के कटिहार से अपहृत 'कृष्णा' भागलपुर से बरामद, 72 घंटे बाद पुलिस को मिली सफलता Bihar News: सांसद रवि किशन को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बिहार के शख्स की तलाश में जुटी पुलिस Bihar Election 2025: RJD प्रत्याशी भाई वीरेंद्र को पुलिस को धमकी देना पड़ा महंगा, FIR दर्ज
1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 May 2022 08:46:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: परिवहन विभाग में नवनियुक्त सभी 347 चलंत दस्ता सिपाहियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को अधिवेशन भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में की।
कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व विभाग के पदाधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा विभाग में चलंत दस्ता सिपाहियों की भूमिका, कतर्व्य, मोटर व्हीकल एक्ट एवं रूल, परिवहन विभाग के विभिन्न योजनाओं , प्रावधानों एवं सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से बताया गया।
योजनाओं को मूर्त रुप देने में निरंतर लगा है परिवहन विभाग
परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि सभी जिलों में कुल 347 चलंत दस्ता सिपाहियों की नियुक्ति की गई है। इनके सहयोग से सड़क सुरक्षा एवं परिवहन विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं जनहित के कार्यों को किया जाएगा। चलंत दस्ता सिपाहियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समस्याओं से घबराएं नहीं, बल्कि उसका सामना करते हुए आगे बढ़ें। अपने कर्तव्यों को भली भांति समझें और कार्य करें। विभाग में काम करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से विभाग आगे बढ़ेगा। योजनाओं को मूर्त रुप देने में विभाग लगातार प्रयासरत है।
चुनौतियों से पीछे नहीं हटें, बल्कि उसका डट कर सामना करें
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने चलंत दस्ता सिपाहियों को मोटिवेट करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटशन के जरिए चुनौतियों के बीच सफलता के गुर बताए एवं सभी से रुबरु हुए। उन्होंने कहा कि हर पद पर चुनौतियां होती है। इन चुनौतियों का सामना हर दिन करते हैं। लेकिन उन चुनौतियों से पीछे नहीं हटना है, बल्कि उसका सामना करते हुए आगे बढ़ना है।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को करें जागरुक
परिवहन सचिव ने कहा कि सड़क सुरक्षा के कार्यों में जागरुकता हेतु चलंत दस्ता सिपाहियों की भूमिका अहम होगी। हर स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक कर सकते हैं। परिवहन सचिव ने कहा कि सभी चलंत दस्ता सिपाहियों की ट्रेनिंग आगे भी विभिन्न संस्थानों में दी जाएगी ताकि वह कुशलता पूर्वक बेहतर कार्य कर सकें। मैनेजमेंट, ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
परिवहन सचिव ने सफलता के दिए ये टिप्स
- नॉलेज का कोई विकल्प नहीं।
- सफलता हासिल करने के लिए लगातार कोशिश करते रहें।
- खुद को बदल कर दुनियां को बदलें।
- कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। एक अकेले व्यक्ति भी बहुत कुछ कर सकता है।
- परिवर्तन की दिशा में खुद आगे बढ़ें।
- जिस जॉब में हैं जहां भी हैं उसे गौरवान्वित महसूस करें।
इस मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, अपर सचिव सन्नी सिन्हा, संयुक्त सचिव पंकज कुमार, उपसचिव शैलेंद्रनाथ, विशेष कार्य पदाधिकारी आजीव वत्सराज, पीडब्ल्यूसी से सुरेश कुमार सिन्हा एवं बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की टीम द्वारा विभिन्न विषय वस्तु पर पीपीटी के जरिए प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट के के झा ने फर्स्ट रेस्पांडर की लाइव ट्रेनिंग दी।