परिवहन मंत्री का अजीबो-गरीब बयान, कहा.... बारिश से ख़राब हो रहा ट्रैफिक सिग्नल, इसलिए हर समय जलती है लाल बत्ती

परिवहन मंत्री का अजीबो-गरीब बयान, कहा.... बारिश से ख़राब हो रहा ट्रैफिक सिग्नल, इसलिए हर समय जलती है लाल बत्ती

PATNA : बिहार में परिवहन विभाग का कमान सीएम नीतीश कुमार के करीबी और भरोसेमंद मानी जाने वाली शिला मंडल के हाथों में हैं और वो इस विभाग को लेकर हमेशा से सुर्ख़ियों में बनी रहती है। मंत्री कभी कहती है कि - विभाग में क्या हो रहा है फिलहाल मालूम नहीं तो कभी कहती है कि जो हो रहा है सही हो रहा है। ऐसे में उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक पार्टी को सवाल करती ही हैं कभी - कभी आम लोग भी चिंतित हो जाते हैं। इसी कड़ी में अब परिवहन मंत्री ने एक और अनोखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि - राजधानी में बारिश के कारण ट्रैफिक सिग्नल ख़राब हो रहा है और हर समय लाल बत्ती जलती रहती है। 


दरअसल, बिहार सरकार की परिवहन मंत्री अपनी पार्टी जेडीयू के तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। उसी दौरान 1st बिहार  ने उनसे सवाल किया कि - लगातार यह देखने को मिल रहा है कि राजधानी के कई ट्रैफिक सिग्नल खराब हो गए हैं उनमें हर वक्त लाल बत्ती जलती रहती है। तो इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि - बरसात का मौसम है न, बारिश से ट्रैफिक सिग्नल खराब हो जा रहा है। इसलिए हर समय लाल बत्ती जलता रहता है। जहां गड़बड़ होगा तो उसको देख लिया जाएगा उसको दूर करवा लिया जाएगा। हमलोग देख लेंगे। 


वहीं, पटना में एक व्यक्ति का कई बार चालान कट जाने के मामले में परिवहन मंत्री ने कहा कि- कैमरा लगाकर गलत नहीं किया जा रहा है।  पहले चेकिंग होता था तो लोग रूट बदल लेते थे।  इसीलिए आम जनता की हिफाजत के लिए कैमरा लगा दिया गया है और चालान काटा जा रहा है। यह लोगों की हिफाजत के लिए जनता की हिफाजत के लिए लगाया गया है।  वहीं, मुझे नहीं लगता है कि एक इंसान का कई बार चालान कट जाता है।  फिर भी अगर ऐसा हो रहा है तो फिर अधिकारियों से हम लोग बात कर लेंगे और इसको हम लोग देख रहे हैं कि क्या मामला है ?