परिवार के साथ नितीन मुकेश और नील नितीन मुकेश महावीर मंदिर पहुंचे, बजरंग बली की पूजा कर प्रसाद किया ग्रहण

परिवार के साथ नितीन मुकेश और नील नितीन मुकेश महावीर मंदिर पहुंचे, बजरंग बली की पूजा कर प्रसाद किया ग्रहण

PATNA: फेमस सिंगर नितीन मुकेश अपने पुत्र एक्टर नील नितीन मुकेश और परिजनों के साथ पटना के महावीर मंदिर पहुंचे। गुरुवार को शाम करीब 5 बजे महावीर मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर के अधीक्षक के सुधाकरन ने सभी का स्वागत किया। भक्तिभाव में विभोर परिवार के सभी सदस्यों ने महावीर मन्दिर में हनुमानजी के दोनों विग्रहों का दर्शन किया। भगवान राम और हनुमान के दर्शन के बाद पूजा-अर्चना की। भगवान को नैवेद्यम चढ़ा प्रसाद ग्रहण किया। 


नितीन मुकेश के साथ उनकी पत्नी निशी माथुर, छोटे पुत्र नमन, बड़े बेटे नील नितीन मुकेश की पत्नी रुक्मिणी और नील की बेटी नुर्वी ने भी महावीर मन्दिर में पूजा-अर्चना की। नितीन मुकेश ने अपने परिजनों के साथ स्वर्ण मुकुटधारी हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह के समक्ष कुछ क्षण रुककर ध्यान लगाया और अपने आराध्य से प्रार्थना की। गर्भगृह में मौजूद पुजारी ने नितीन मुकेश को परिजनों समेत हनुमानजी का आशीर्वाद स्वरूप रामनामा अंगवस्त्र भेंट किया। टीका लगाकर आशीर्वादी माला पहनाया और प्रसाद भी दिया। नितीन मुकेश करीब आधा घंटा महावीर मन्दिर में रुके।


उन्होंने मन्दिर के दक्षिण-पूर्वी कोने पर स्थित शनि भगवान, सरस्वती माता, राम-सीता और सत्यनारायण भगवान के भी दर्शन किए। सर्वकालिक महान गायकों में शुमार स्व. मुकेश के सुपुत्र नितीन मुकेश और मशहूर अभिनेता पौत्र नील नितीन मुकेश के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए भक्तों के बीच होड़ मची रही।


 नितीन मुकेश अपने दोनों बेटों और परिजनों के साथ महावीर मन्दिर के पिछले हिस्से में भूतल स्थित प्राचीन राम-जानकी मन्दिर और शिवलिंग के भी दर्शन किए। हनुमानजी के दोनों विग्रहों के दर्शन से अभिभूत नितीन मुकेश ने कहा कि महावीर मन्दिर में हनुमानजी के दोनों स्वरूपों के दर्शन हुए। एक मनोकामनाओं को पूरा करने वाले मनोकामना पूरन हैं तो दूसरे दुखों को हरनेवाले दूखहरन।