PATNA : बिहार विधान परिषद की 2 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के साथ बिहार बीजेपी में बगावत का बिगुल बज गया है. बीजेपी के पूर्व एमएलसी और पुराने नेता कृष्ण कुमार सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्कोतीफा दे दिया है. कृष्ण कुमार सिंह विधान परिषद में अपना पता कटने से नाराज हैं और उन्होंने पार्टी के तमाम पदों से त्याग पत्र दे दिया है.
फर्स्ट बिहार झारखंड से बातचीत में कृष्ण कुमार सिंह ने कहा है कि अब बीजेपी को अपने पुराने नेताओं और संगठन कर्मियों की आवश्यकता नहीं रही. बीजेपी पार्टी अब ढर्रे पर चल रही है. पार्टी में लगातार पुराने नेताओं की उपेक्षा की जा रही है.
कृष्ण कुमार सिंह ने बीजेपी की सदस्यता के साथ-साथ कैलाशपति मिश्र न्यास समिति के सचिव पद से भी त्यागपत्र दे दिया है. कृष्ण कुमार सिंह को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें फिर से विधान परिषद भेज सकती है लेकिन कायस्थ समाज से आने वाले संजय मयूख को पार्टी ने दोबारा विधान परिषद भेजने का फैसला किया है. जबकि भूमिहार जाति से आने वाले कृष्ण कुमार सिंह और राधा मोहन शर्मा को परिषद का टिकट नहीं मिला. बीजेपी ने कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी को परिषद के लिए दूसरा उम्मीदवार बनाया है.