PATNA : राजधानी पटना में आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस ) ने पार्टी का 23वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, सूरजभान सिंह, प्रिंस राज, चंदन सिंह और पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पारस ने दिवंगत नेता और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी और पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने को लेकर किए गए सवाल पर भी जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी जोरदार हमला बोला है।
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, जबसे बिहार के सीएम ने भाजपा का साथ छोड़ा है, तबसे उन्होंने एक जाती विशेष के लोगों को प्रतारित करने का प्रयास किया है। इन्होनें पुरे बिहार में जितने भी पासवान समाज के पदाधिकारी थे, सभी का तबादला कर दिया है। इसलिए मैं उनसे हर बात कहता हूँ कि, इस तरह का काम करना बंद करें तो बिहार के सभी जाती, धर्म और बिरादरी का साथ दें। इसके साथ ही हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि राज्य के हर एक जिले में डीएम और एसपी कोई एक पासवान समाज का हो। इसके अलावा आरक्षण में बढ़ोतरी का जो प्रावधान हैं, उसे लागु किया जाए। इसके आलावा उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कही है कि, यदि सीएम से शराबंदी नहीं लागु हो रहा है तो बिहार में शराब फ्री कर देना चाहिए।
इसके आलावा उन्होंने चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि, वो क्या कहते हैं, नहीं कहते हैं मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि, हमरे नेता रामविलास पासवान कहते थे कि सड़क पर वहीं जानवर घूमता हैं जो निर्णय ले पता है कि हम किस तरफ जाए। इसलिए चिराग पासवान से पूछना चाहिए कि वो एनडीए गठबंधन में हैं या यूपीए गठबंधन में। उनको मैनें इससे पहले भी कहा था कि तुम एनडीए गठबंधन में रहो, लेकिन चिराग ने हमारी बात नहीं मानी। इसलिए अब उनका क्या निर्णय है वो ही बता सकते हैं।