1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Jun 2020 01:33:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद चीन के खिलाफ नाराजगी लगातार बढ़ रही है. जन अधिकार पार्टी ने चीन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और चाइनीज प्रोडक्ट का लगातार विरोध कर रही है. पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव आज पटना की सड़क पर एक बार फिर चाइनीज कंपनियों के खिलाफ विरोध करते नजर आए हैं
पप्पू यादव ने पटना में चाइनीज कंपनियों के प्रोडक्ट के बैनर और होर्डिंग पर कालिख लगाना शुरू कर दिया है. जेसीबी पर सवार होकर पप्पू यादव बड़े-बड़े होर्डिंग के ऊपर कालिख पोत रहे हैं.
जवानों के शहीद होने पर पप्पू यादव ने चाइनीज समानों का बहिष्कार करने की घोषणा पहले ही कर दी थी और कहा था कि हम चीन के सामान का उपयोग कर उसका व्यापार बढ़ा रहे हैं और इससे उसकी आर्थिक वृद्धि हो रही है. फिर इन्हीं पैसों का उपयोग चीन हमारे देश के खिलाफ करता है. यही नहीं पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला था. बता दें कि गलवान घाटी में सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. जिससे देश में चीन को लेकर गुस्सा है.