PATNA : पटना में नियोजित शिक्षकों के धरना प्रदर्शन के दौरान समर्थन देने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने खुल्लम-खुल्ला एलान कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह नियोजित शिक्षकों के लिए गोली चलाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप की तरफ से नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को पूरा समर्थन देने का वादा किया है। शिक्षकों के साथ कड़ी धूप में बैठे पप्पू यादव ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन दे।
बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिसके पास खुद ज्ञान नहीं है वह शिक्षकों का आदर क्या करेगा। बिहार में ऐसे नेताओं की कमी नहीं जो गाहे-बगाहे गोली चलाने की धमकी देते रहते हैं। लोकसभा चुनाव परिणाम के पहले रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसा ही बयान दिया था और अब नियोजित शिक्षकों को लेकर पप्पू यादव ने गोली चलाने की बात कह डाली है।
पटना से राजन की रिपोर्ट