पुलिस को देखकर भागे पप्पू यादव, पूर्व सांसद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी, 5 समर्थक गिरफ्तार

पुलिस को देखकर भागे पप्पू यादव, पूर्व सांसद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी, 5 समर्थक गिरफ्तार

PATNA : पूर्व सांसद पप्पू यादव आज पुलिस को देखते ही फरार हो गये. पप्पू यादव पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय के पास धरना दे रहे थे. प्रतिबंधित इलाके में धरना देना गैरकानूनी था लिहाजा पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही पप्पू यादव फरार हो गये. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. https://www.youtube.com/watch?v=ghIm1VYHmuU पप्पू फरार, 5 समर्थक गिरफ्तार दरअसल पप्पू यादव दरोगा बहाली को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय के पास धरना पर बैठे थे. दरोगा बहाली में लड़कियों के लिए तय हाइट को कम करने की मांग की जा रही है. आज दरोगा अभ्यर्थियों का एक समूह मुख्यमंत्री सचिवालय के पास धरना देने पहुंचा था. पप्पू यादव भी उनके समर्थन में अपने दल बल के साथ धरना देने पहुंच गये. पहले तो पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार किया. इसकी प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की गयी. बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की टीम धरना स्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते हुए पप्पू यादव चुपके से निकल गये. पुलिस ने उनके पांच समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. पप्पू समेत 50 पर FIR पुलिस ने प्रतिबंधित इलाके में धरना देने के आरोप में पप्पू यादव समेत 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें से 5 गिरफ्तार कर लिये गये हैं. वहीं बाकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पप्पू यादव की तलाश में भी छापेमारी कर रही है. कुछ दिन पहले हाईकोर्ट में दिया था आश्वासन कुछ ही दिन पहले पप्पू यादव ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर गैरकानूनी तरीके से आंदोलन नहीं करने का शपथ पत्र दिया था. कोर्ट में पप्पू ने कहा था कि अब वे कानून सम्मत तरीके से ही धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक मामले में जमानत दी थी. अब ये मामला उनकी मुश्किलें काफी बढ़ा सकती है.