पप्पू यादव ने BJP-RJD को घेरा, कहा.. बिहार में हो सकते हैं महाराष्ट्र जैसे हालात

पप्पू यादव ने BJP-RJD को घेरा, कहा.. बिहार में हो सकते हैं महाराष्ट्र जैसे हालात

PATNA : महाराष्ट्र के सियासी घमासान को लेकर बिहार में भी राजनीत तेज हो गई है। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरजेडी पर इशारा करते हुए कहा है कि बीजेपी चाहे तो बिहार में भी एकनाथ शिंदे बनाकर किसी को भी बिहार का मुख्यमंत्री बना सकती है। पप्पू यादव ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की मुख्य विपक्षी दल आरजेडी बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है।


पप्पू यादव ने कहा है कि आरजेडी बीजेपी के हर गलत फैसले पर चुप रहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र की राजनीत में खेल हुआ उस तरह का खेल बिहार में भी हो सकता है। बीजेपी जब चाहे किसी को भी एकनाथ शिंदे बनाकर बिहार का मुख्यमंत्री बना सकती है। पप्पू यादव ने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा यहां तक कह दिया बीजेपी जो कहती है आरजेडी वह करती है।


उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने सदन में न तो अपराध का मुद्दा उठाया और ना ही रोजगार पर ही किसी ने सरकार से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम होता है जनता के सवालों को सदन में उठाना लेकिन आरजेडी को इससे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता सदन में जनता की आवाज के उठाने के बजाए खुद को नंबर वन पार्टी साबित करने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि जब बिहार में आरजेडी सरकार ने थी तो सबसे अधिक सीमांचल को ही बर्बाद करने का काम किया।