PATNA : जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक) सुप्रीमो पप्पू यादव आज एक दिन के उपवास पर हैं. इसके साथ ही पप्पू यादव ने राज्य की जनता से भी एक दिन उपवास करने की अपील की है. पप्पू यादव ने बिहारवासियों से अपील की है कि हम सब मिल कर जरूरतमंद की भूख मिटाएं.
वहीं पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में औसतन दस लाख पर महज़ 2.1 करोना टेस्ट हुआ है. 12 करोड़ आबादी वाले राज्य में बस 2629 लोगों का टेस्ट हुआ है. जो बिना करोना टेस्ट के जान गवां रहे हैं, उनके लिए आज मैं उपवास पर हूं.
पप्पू यादव ने समस्त बिहारवासियों से निवेदन किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से योद्धा की तरह लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और लॉकडाउन में आर्थिक मंदी से जूझ रहे गरीबों के लिए हम सभी एक दिन का उपवास करें. इस उपवास की वजह से बचे खाद्य पदार्थ, दाल-चावल, आटा, सब्जी को हम लॉकडाउन से परेशान नज़दीकी गरीब परिवार को प्रदान करें.