तेजस्वी यादव से पहले पप्पू यादव इस दिन कराएंगे बिहार बंद, जानिए क्या है उनकी मांग

तेजस्वी यादव से पहले पप्पू यादव इस दिन कराएंगे बिहार बंद, जानिए क्या है उनकी मांग

PATNA: नागरिकता संशोधन बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को  बिहार बंद का आहवान किया था. लेकिन तेजस्वी से पहले जाप प्रमुख पप्पू यादव बिहार बंद कराएंगे. जाप 19 दिसंबर को बिहार बंद कराएगी तो राजद 21 दिसंबर को.

कई मांगों को लेकर बंद का किया आह्वान

बंद को लेकर पप्पू यादव ने ट्वीट किया कि “बिहार बंद की तिथि में थोड़ा परिवर्तन हुआ है 19 दिसंबर को ही होगा बिहार बंद. गांधी,अंबेडकर,जेपी-कर्पूरी,नेहरू-बोस,भगत सिंह-कलाम के विचारों की रक्षा,बेटी की सुरक्षा, देश की एकता-अखंडता को बचाने और संविधान पर हमला कैब कानून के खिलाफ जनसंघर्ष 16 दिसंबर को महाधरना, 19 दिसंबर को प्रदर्शन 19 दिसंबर को बिहार बंद वाम संगठनों के साथ जाप बीजेपी के अभिशाप से लड़ेगी.’’




राजद का 21 दिसंबर को बिहार बंद

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर नागरिकता संशोधन बिल को काला कानून बताया था. उन्होंने लिखा था कि इस काले कानून के खिलाफ आरजेडी प्रदर्शन करेगी. राजद नेता ने लिखा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. तेजस्वी ने आम लोगों से इस बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन बिल जैसे काले क़ानून के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जनता दल 21 दिसंबर,रविवार को “बिहार बंद” करेगा. हम सभी संविधान प्रेमी, न्यायप्रिय, धर्मनिरपेक्ष दलों, ग़ैर-राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से अपील करते है बढ़-चढ़कर इसे सफल बनाने में सहयोग दें.