पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Nov 2024 07:44:51 PM IST
- फ़ोटो
PURNIA: 24 घंटे के अंदर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सफाया कर देने का ऐलान करने वाले सांसद पप्पू यादव ने अब नया ऑडियो क्लीप और वाट्सएप चैट जारी किया है. पप्पू यादव कह रहे हैं कि लॉरेंस गैंग के मेंबर ने उन्हें इस बार पाकिस्तान से कॉल किया है. कॉल कर कहा है-तुम्हें कुत्ते की मौत मारेंगे. जवाब में पप्पू यादव कह रहे हैं कि जगह औऱ मैदान तय कर लो, वहां आकर पप्पू यादव से फरिया लो.
पप्पू यादव ने धमकी वाला नया क्लीप जारी किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार उन्हें यह धमकी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिये पाकिस्तान से आई है. खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी देने वाले ने नौ सेकेंड का एक धमकी से भरा वीडियो भी जारी किया है. योर फ्यूचर लिखे इस वीडियो के जरिए पूर्णिया सांसद को धमाके में उड़ा देने की धमकी दी गई है. साथ ही यह काम उनके बर्थ डे 24 दिसंबर से पहले कर देने की बात कही गई है.
पप्पू यादव ने जो ऑडियो क्लीप और वाट्सएप चैट जारी किया है उसमें कहा गया है कि तुम (पप्पू यादव) पर मेरी नजर है. 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएग. लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया. सांसद हो तो सांसद बंद कर रहो. तुम्हारी औकात पता लग जाएगी. वॉट्सऐप से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मारेंगे. सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे. तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी. निकलो तुम घर से बाहर. देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो.
वाट्सएप चैट में लिखा है कि बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी. तुम्हारी मौत आ गई है. तू बहुत जल्द मरेगा. तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो. अभी समय है सुधर जा. वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे. तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी. समय आ गया है, तुम्हारे मरने का.
पप्पू ने सुरक्षा मांगी
धमकी के इस नये प्रकरण के बाद पप्पू यादव ने फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मांगी है. पप्पू यादव ने नाम गिनाया कि केंद्र सरकार ने किन लोगों को सुरक्षा दे रखी है. पप्पू ने कहा है कि आम आदमी को भी सुरक्षा देनी चाहिये. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में लॉरेंस गैंग का सफाया करने की बात उन्होंने सिस्टम को लेकर कही थी. खुद सफाया करने की बात नहीं की थी.
वैसे बता दें कि पप्पू यादव ने इससे पहले भी लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने की कई एफआईआर दर्ज करायी है. एक एफआईआर की जांच के बाद पुलिस ने दिल्ली से एक व्यक्ति को पकड़ा था. उसने ही पप्पू यादव को धमकी वाला कथित कॉल किया था. लेकिन गिरफ्तार हुए आदमी का लॉरेंस गैंग से कोई कनेक्शन नहीं मिला था. बल्कि वह पप्पू यादव के कई करीबी लोगों के ही संपर्क में रह चुका था.
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर मिली धमकी, पाकिस्तान से आया फोन,कहा तू कुत्ते की मौत मरेगा' लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं. @pappuyadavjapl @bihar_police #bihar #BiharNews #LawrenceBishnoi pic.twitter.com/MfC4Rc6sTD
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) November 18, 2024
ब्यूरो रिपोर्ट फर्स्ट बिहार/झारखंड