पप्पू यादव के नेता की बढ़ी मुश्किलें ! इस मामले में JAP नेता समेत तीन पर दर्ज हुआ केस; जानिए क्या है पूरा मामला

पप्पू यादव के नेता की बढ़ी मुश्किलें ! इस मामले में JAP नेता समेत तीन पर दर्ज हुआ केस; जानिए क्या है पूरा मामला

ROHTAS : बिहार के रोहतास में पूर्व सांसद पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार के नेता सहित तीन लोगों पर थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में दर्जन भर अज्ञात पर भी केस दर्ज कराया गया। जिसके बाद अब पप्पू यादव के नेता की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिस जाप नेता पर केस दर्ज करवाया गया है वो पार्टी के अंदर महासचिव के पद पर तैनात हैं। 


दरअसल, यह पूरा मामला डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के कैंपस में एक दिवसीय धरने से जुड़ा है। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर कुमार समेत तीन नेताओं पर नगर परिषद के प्रधान सहायक के लेखापाल अशोक कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में बिना अनुमति नगर परिषद कार्यालय परिषद में धरना, बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाने व आम लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया गया है। 


इस प्राथमिकी में प्रधान सहायक अशोक कुमार ने कहा है कि, जाप नेता समीर कुमार, बीआईपी नेता लल्लू चौधरी, पीर मोहम्मद राईन समेत अन्य लोगों द्वारा बिना अनुमति के नगर परिषद परिसर में मंगलवार को धरना दिया गया। इसके साथ ही आम लोगों को होल्डिंग टैक्स वसूली मामले में दिगभ्रमित भी किया गया है। 


वहीं, इस मामले में रोहतास डेहरी एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि "नगर परिषद के कर्मी के आवेदन पर तीन नामजद सहित अज्ञात पर आवेदन के आधार पर प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गई है,फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जबकि जाप नेताओं ने प्राथमिकी दर्ज करने पर कड़ा विरोध जताया है। जाप नेता ने कहा है कि जब-जब नगर परिषद के भ्रष्टाचार पर जो भी आवाज उठाता है। उसे नगर परिषद के अधिकारी व कुछ कथित सलाहकारों द्वारा मारपीटऔर झूठे मुकदमे की धमकी दी जाती है।  


आपको बताते चलें कि, यह मामला डेहरी डालमियानगर नगर परिषद में 10 गुना होल्डिंग टैक्स वसूली करने, भेंडर जोन का निर्माण नहीं करने और विकास कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जाप नेता समीर कुमार के नेतृत्व में लोगों ने धरना दिया था। उसको लेकर अब नगर परिषद के प्रधान सहायक के लेखापाल अशोक कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।