CHHAPRA: बिहार के कई नेता ऐसे हैं, जिनका नाम लोगों की मदद करने में हमेशा आगे आता है। इनमें एक जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव हैं। पप्पू यादव ने एक बार फिर ऐसा काम किया है, जिसके बाद वे चर्चा में आ गए हैं। छपरा जाने के दौरान उनकी मुलाक़ात एक ऐसे परिवार से हुई, जिसमें एकलौते पुरुष सदस्य की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद परिवार में सिर्फ महिलाएं ही बच गई हैं। पप्पू यादव यहां भी नहीं रुके और इस परिवार की मदद के लिए वे अपनी गाड़ी से नीचे उतर आए।
दरअसल, पप्पू यादव छपरा जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने अचानक एम्बुलेंस का एक ड्राईवर आ गया। उसने पप्पू यादव को बताया कि एंबुलेंस में सारण जिले का एक परिवार बैठा है, जिसके ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट आया है। परिवार में एक ही पुरुष सदस्य था, जिसकी पटना PMCH में इलाज के आभाव में मौत हो गई। उनके छोटे-छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए हैं। मृतक मशरक स्थित पिपरा सिमराही के रहने वाले लक्ष्मण राम हैं।
ये सुनते ही पप्पू यादव अपनी गाड़ी से निकलकर नीचे उतरे और वे सीधे पीड़ित परिवार के पास पहुंचे। पप्पू यादव को देखते ही मृतक की पत्नी उनके पैरों पर गिर पड़ी। पप्पू यादव ने उन्हें उठाया और परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ड्राईवर से कहा कि इन्हें इनके घर तक पहुंचा दो और मुझे इनका कांटेक्ट नंबर दे दो। पप्पू यादव ने कहा है कि में इस परिवार की मदद के लिए हर संभव कोशिश करूंगा।