PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर समाज में धार्मिक और जातिगत उन्माद फैलाकर देश को कमजोर करने का आरोप लगाया. पप्पू यादव आज पटना में पार्टी की युवा जन अधिकार परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे .
इस मौके पप्पू ने कहा कि कॉरपोरेट द्वारा संचालित और संरक्षित राजनीतिक पार्टियां धार्मिक और जातिगत उन्माद फैलाकर देश के युवाओं को दिग्भ्रमित कर रही हैं. ऐसी चीजों से बचकर ही देश का निर्माण किया जा सकता है और देश को मजबूत किया जा सकता है.
इस बैठक में जन अधिकार पार्टी के जिला से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई . जिसके लिए जल्द ही सदस्यता अभियान की शुरूआत का फैसला भी लिया गया. पार्टी ने पहले चरणों में दो लाख युवाओं को पार्टी की सदस्यता का लक्ष्य तय किया है.