PURNEA: बिहार की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी पनोरमा ग्रुप अपना स्थापना 01 सितंबर को मना रहा है। अपने 6 साल का शानदार सफर पनोरमा ग्रुप ने पूरा किया है। कंपनी के स्थापना दिवस के मौके पर पूर्णिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की जाएगी जिसके मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ होंगे।
कार्यक्रम स्थल ई-होम्स पनोरमा को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पनोरमा ग्रुप के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बताया कि यह दिन हमारे लिए बहुत ही यादगार और गौरवशाली दिन है। 01 सितंबर को हमनें इस कंपनी की आधारशिला रखी थी।
उन्होंने कहा कि इस छह वर्ष के सफर में हमने कोशी सीमांचल के लोगों का भरपूर स्नेह और विश्वास पाया है। कंपनी के संस्थापक ने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्णियाँ प्रमंडल के आयुक्त गोरखनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे जिनके हाथों ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस को और यादगार बनाने के लिए कंपनी नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है जिससे मात्र 69.5 लाख में ई- होम्स पनोरमा में घर का सपना सच होगा।