बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल
1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Sep 2021 09:28:17 AM IST
- फ़ोटो
PURNEA : पूर्णिया के बायपास रोड स्थित e homes Panorama में सीमांचल इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड (पनोरमा ग्रुप) का पांचवा स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में पूर्णिया सहित कोशी-सीमांचल के विभिन्न इलाके से लगभग हजारों लोगों ने भाग लिया.

इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, नंदन झा के अलावे पूर्णिया के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ आलोक, सदर विधायक विजय खेमका, शंकर झा (बाबा), पूर्णिया के प्रसिद्ध शिक्षाविद् गौतम सिन्हा ने दीप प्रवज्जवलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया. पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा की बेटी ईशा पीहू ने केक काटकर पनोरमा ग्रुप का पांचवी वार्षिकोत्सव मनाया. वहीं संजीव मिश्रा ने सभी अतिथियों को शाॅल और बुके देकर सम्मानित किया.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के सभी प्रौजेक्ट की सफलता पूर्णिया और कोशी-सीमांचल के लोगों का दिया हुआ प्यार और आशीर्वाद है. पनोरमा ग्रुप पिछले 01 सितम्बर 2016 से रियल स्टेट के सेक्टर में पूर्णिया से अपनी कार्य की शुरूआत कर पूर्णिया एवं कोशी-सीमांचल के लोगों को उनके बजट अनुसार आशियाना देने का काम कर रहा है एवं सभी लोगों के विश्वास पर खरा उतरा हैं.

पनोरमा ग्रुप ने अब शिक्षा-स्वास्थ्य एवं ऑटोमोबाईल्स के क्षेत्र में भी अपना कार्य करने का संकल्प लिया है. जिसके लिए पनोरमा परिवार लगातार प्रयासरत भी है. उन्होंने जानाकरी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में पनोरमा ग्रुप पूर्णिया में ही बिहार का सबसे पहला अल्ट्रा लग्जरी प्रौजेक्ट e homes Panorama का निर्माण करने जा रही है जिसमें सबकुछ पूर्णरूप से स्वचलित (automatic) तरीके से संचालित होगा.

पूर्णिया जैसे शहर में पनोरमा ग्रुप का होना काफी सोभाग्य की बात है- भोलानाथ आलोक
वहीं वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ आलोक ने भी कहा कि पूर्णिया जैसे शहर में पनोरमा ग्रुप ने जिस तरह से पिछले पांच साल में सभी तबके के लोगों को सीमित संसाधन रहने के बावजूद उनके बजट अनुसार घर देकर लोगों के विश्वास को कायम रखा है, वह हकीकत में पनोरमा का बहुत ही सराहनीय प्रयास है.
बिहार-बंगाल के विभिन्न जगहो से आये कलाकारों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश
वहीं बिहार व बंगाल के विभिन्न हिस्सों से आये कलाकार ने एक से बढ़कर एक संगीत पेश कर कार्यक्रम में समा बांधे रखा. पनोरमा स्टार सीजन 02 की विजेता रह चुकी श्वेता राय ने भी एक के बाद एक गाने गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. वही मंच उद्घोषक रेजा फैजी ने भी बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक अभिनेताओं की हु-बहू आवाज निकालकर लोगो को हंसने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम में ये सभी लोग रहे शामिल
पनोरमा ग्रुप के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य रूप से पूर्णिया के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ आलोक, सदर विधायक विजय खेमका, शंकर झा(बाबा), कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन, ब्राईट केरियर के निदेशक गौतम सिन्हा, विशेष वर्मा, डाॅ मुकेश कुमार, सुदर्शन दा, जैनेन्द्र झा, अखलेश झा, सुमन सिंह, अनुराग भट्ठ, शिवानंद पाठक, मिथिलेश राय, गोपाल सिंह, अरूण झा, अजय भगत, दिलीप, चंदन, रौशन पाठक, पूजा, प्रिति, मितू, नेहा एवं पनोरमा ग्रुप के सभी टीम के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद थे.