ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल BIHAR NEWS : गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने मुंबई से पकड़ा, पूछताक्ष जारी Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 को लेकर संजीव मिश्रा ने की बैठक, बोले- कोसी-सीमांचल के बच्चे खेलें और ओलंपिक तक जाएं

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 27 Aug 2024 03:52:17 PM IST

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 को लेकर संजीव मिश्रा ने की बैठक, बोले- कोसी-सीमांचल के बच्चे खेलें और ओलंपिक तक जाएं

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के आयोजन को लेकर विभिन्न खेलों के पदाधिकारीयों, खेल प्रशिक्षक, अंपायर, स्कोरर एवं मैच रेफरी की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने कहा कि वह तो आर्थिक अभाव के कारण खेल नहीं सके लेकिन चाहते हैं कि कोसी-सीमांचल के बच्चे खेलें और बिहार का नाम रोशन करें और अपनी प्रतिभा के बदौलत ओलंपिक में खेलें, यही मेरी कामना है।


संजीव मिश्रा ने कहा कि हम सबों को अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए। सभी के प्रयास से एक दिन हमारे कोसी-सीमांचल एवं बिहार के बच्चे अवश्य ओलंपिक में जाएंगे। समय जो लग जाए।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन व अध्यक्ष पैनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा की प्रयास एवं आर्थिक सहयोग प्रशांसनीय है। जितनी भी तारीफ की जाए वह काम है। हर वर्ष विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।


विभिन्न खेलों के पदाधिकारियों, खेल प्रशिक्षक, अंपायर, स्कोरर एवं मैच रेफरी से अनुरोध है कि अपने-अपने खेलों से सम्बंधित सभी नियम एवं शर्तें यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें। पनोरमा कॉरपोरेट कार्यालय में विभिन्न खेलों के पदाधिकारियों की बैठक कर कई अहम निर्णय लिए गए।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 की शुरुआत 22 सितंबर 2024 से पनोरमा ई होम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर पूर्णिया में होने जा रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के समापन समारोह दिनांक 22 नवंबर 24 को पैनोरमा ई होम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर पूर्णिया में आयोजित होगा। जिसमें सभी विधाओं के विजेताओं एवं उप-विजेता को नगद पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। एवं ट्रॉफी भी दिए जाएंगे।


नि: शुल्क प्रतियोगिता:-

1.क्रिकेट 

2.वॉलीबॉल

3.बास्केटबॉल

4.बैडमिंटन 

5.टेबुल टेनिस 

6.फुटबॉल 

7.कुश्ती

8.कबड्डी 

9.एथलेटिक्स 

10.साइकिलिंग 

11.हॉर्सराइटिग

12.शतरंज 

प्रतियोगिता अंडर- 17 आयु वर्ग में बालक-बालिका आयु वर्ग के साथ-साथ एवं ओपन टू आल आयु वर्ग में खेला जाएगा। 


शतरंज प्रतियोगिता :-

1. अंडर -7

2. अंडर -9

3. अंडर -11

4. अंडर -17

बालक, बालिका आयु वर्ग के साथ-साथ ओपन टू आल वर्ग में प्रतियोगिता खेला जाएगा ।


एथलेटिक्स प्रतियोगिता:-

1.100 मीटर दौड़ 

2.200 मीटर दौड़ 

3.400 मीटर दौड़ 

4.800 मीटर दौड़ 

5.1500 मीटर दौड़ 

6.डिस्कस

7.भाला ( जैवलिन) 

8.लंबी कूद 

9.ऊंची कूद

10.गोला 

अंडर -17 बालक, बालिका आयु वर्ग के साथ - साथ ओपन टू आल वर्ग में रखा गया है।


रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर को रखा गया। बैठक को हरिओम झा,एम एच रहमान साहब, मो नैय्यर अली, विकास कुमार, विजय शंकर सिंह, मिथलेश राय, बिमल मुकेश, अजीत सिंह, रूबेन सोरेन, अमर कांत झा, अमृत साजन,पुनित कुमार सिंह आदि ने अपने खेलों से सम्बंधित विचार रखें।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के अधिक से अधिक विद्यालयों एवं खिलाड़ियों को जोड़ा जाए। और खेलों के प्रति जागरूक किया जाए।


बैठक में शामिल हरिओम झा, मिथलेश राय, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश, रूबेन सोरेन, एम एच रहमान, विजय शंकर सिंह, अमर कांत झा, अमृत साजन, मोहम्मद एजाज अहमद, पुनीत कुमार सिंह, विकास कुमार, मोहम्मद अरशद राजा , बृजेश भास्कर, खुशी कुमारी, अराधना कुमारी, निभा कुमारी, अजीत सिंह,नवीन सिंह आदि मौजूद थे।