पंगु हो चुकी है नीतीश-तेजस्वी की सरकार! बिहार में क्राइम अनकंट्रोल होने पर भड़की बीजेपी

पंगु हो चुकी है नीतीश-तेजस्वी की सरकार! बिहार में क्राइम अनकंट्रोल होने पर भड़की बीजेपी

PATNA: बिहार में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर सवाल उठाया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने राज्य में हर दिन हो रही कारोबारियों की हत्या को लेकर सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि चाचा-भतीजा की सरकार पूरी तरह से पंगु हो चुकी है और सरकार शासन में बने रहने का अधिकार खो चुकी है।


तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि अपराध की घटनाओं से पूरा बिहार कराह रहा है लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी कोई चिंता नहीं है। बेगूसराय में नाबालिक लड़की को सरेआम निर्वस्त्र किया गया। मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों की हत्या यह बता रहा है कि पूरा बिहार अराजकता की गोद में समा चुका है।पटना, भागलपुर, सीतामढ़ी में कारोबारी की सरेआम हत्या कर दी गई। पूरे राज्य में अपराधी हर दिन लोगों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं और हत्याओं का दौर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार कहीं न कहीं पगु हो चुकी है और अब उसे शासन में रहने का कोई अधिकार नहीं है।


बता दें कि बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। खासकर राज्य में कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर में कारोबारी समेत तीन लोगों की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पटना के कदमकुआं में कारोबारी की हत्या कर दी गई। वहीं भागलपुल और सीतामढ़ी में भी बदमाशों ने कारोबारियों को अपनी गोली का शिकार बनाया है। ऐसे में एक बार फिर से बिहार की विधि व्यस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।