PATNA: पटना के करौटा स्थित मां जगदंबा मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब दक्षिणा के लिए मंदिर के पुजारी और सेवादार आपस में भी भिड़ गये। दान दक्षिणा को लेकर पुजारी और सेवादार के गुट में जमकर मारपीट हुई। कोई मुक्का चला रहा था तो कोई लाठी-डंडे से हमला कर रहा है।
इसी दौरान किसी ने पंडित और सेवादार पक्ष के बीच हो रहे मारपीट का वीडियो मोबाइल से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। इस वीडियो को देखकर लोग भी दंग रह गये। कहने लगे कि कोई दक्षिणा के लिए भला इस तरह से झगड़ता है। खुशरुपुर, बख्तियारपुर, बाढ़ सहित कई इलाकों में करौटा वाली मां जगदंबा मंदिर में हुए मारपीट की ही चर्चा हो रही है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद ने बताया कि करौटा की मां जगदंबा मंदिर की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। माता के आशीर्वाद से इस मंदिर को भव्य बनाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। पंडा और सेवादार के बीच चंदा और दक्षिणा के लिए लड़ाई नहीं हुआ था। यह बातें गलत है। झगड़े का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.