पंचायत चुनाव : नौवें चरण का मतदान शुरू, शाहाबाद, सारण और मगध क्षेत्र में पुख्‍ता इंतजाम

पंचायत चुनाव : नौवें चरण का मतदान शुरू,  शाहाबाद, सारण और मगध क्षेत्र में पुख्‍ता इंतजाम

PATNA: बिहार में पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान आज यानी सोमवार को हो रहा है। इस चरण के पुरे हो जाने के बाद राज्‍य में और दो चरणों का मतदान शेष रह जाएगा। बता दें 10वें और 11वें चरण का मतदान और मतगणना दिसंबर महीने में पूरी कराई जाएगी। आपको बता दें कि राज्‍य के 35 जिलों के 53 प्रखंडों में नौवें चरण का मतदान कराया जा रहा है। इस मतदान के लिए 7598 भवनों में 12 हजार 341 बूथ बनाए गए हैं। पिछले कुछ चरणों में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं देखने को मिली है लिहाजा इस बार पहले से और ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। 


आपको बता दें नौवें चरण में कुल 68 लाख 10 हजार 413 मतदाता 97 हजार 878 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे। वहीं मतों की गिनती एक और दो दिसंबर को कराई जाएगी। नौवें चरण में 26 हजार 831 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। इनमें सर्वाधिक 11 हजार 883 पद ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। जहां मुखिया के 871, पंचायत समिति के 1196, ग्राम कचहरी सरपंच के 871 और पंच के 11,8,83 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।