PATNA: हथियारों के जखीरा के साथ लालू परिवार के करीबी सुनील यादव को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके घर पर जब छापेमारी की तो भारी मात्रा में असलहा बरामद हुआ. मौके से पुलिस को 3 राइफल, 1 रिवॉल्वर समेत 126 जिंदा कारतूस मिला है. साथ ही 3 अपराधियों को गिफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि सुनील यादव का लालू परिवार से गहरा संबंध है. उसके फेसबुक अकाउंट पर लालू परिवार के राज्यसभा सांसद मीसा भारती ,पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ दर्जनों तस्वीरें है.
पालीगंज में होली के दौरान वर्चस्व को लेकर दहशत फैलाने को लेकर की गई फायरिंग मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुनील यादव को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सुनील यादव महाबलीपुर से राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था.