पालघर मॉब लिंचिंग पर CM उद्धव की सफाई, मामला हिंदू-मुस्लिम का नहीं है

पालघर मॉब लिंचिंग पर CM उद्धव की सफाई, मामला हिंदू-मुस्लिम का नहीं है

MUMBAI : महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग की वारदात पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सामने आकर सफाई दी है.  उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पालघर मॉब लिंचिंग का मामला हिंदू-मुस्लिम से जुड़ा नहीं है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जो कोई भी इस मामले में अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा उसके ऊपर भी एक्शन लिया जाएगा.

 उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिस किसी ने भी मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया है सरकार उसे नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार किसी भी दोषी को नहीं छोड़ती है इस मामले को बेवजह भड़काने वाले लोगों के साथ भी सरकार सख्ती से निपटेगी. 

आपको बता दें कि 16 अप्रैल की रात पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं समेत 3 लोगों की पीट-पीटकर भीड़ ने कर दी थी. सभी अंतिम संस्कार में जा रहे थे. इस दौरान ही भीड़ ने हमला कर दिया था.  इस घटना के बाद  बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने लिंचिंग करने वालों को राक्षस करार दिया और कहा कि इन पर कार्रवाई की जाए.