पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी को 7-7 साल की जेल, कोर्ट ने इस मामले में सुनाई सजा

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी को 7-7 साल की जेल, कोर्ट ने इस मामले में सुनाई सजा

DESK: पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों को गैर-इस्लामिक निकाह के मामले में सात साल की कैद की सजा सुनाई है।


दरअसल. पड़ोसी देश पाकिस्तान में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है और वोटिंग में काफी कम समय बचा है लेकिन इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब स्थानीय कोर्ट ने इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के निकाह को अवैध करार दे दिया। कोर्ट ने इस मामले में जेल में बंद इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7-7 साल कैद की सजा सुनाई है।


इमरान खान की पत्नी के पहले पति खावर मनेका ने इसको लेकर मामला दायर कराया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि इमराम और बुशरा बीबी ने दो विवाहों के बीच अनिवार्य विराम या इद्दत का पालन करने की इस्लामी प्रथा का उल्लंघन किया है। इमरान की पूर्व पत्नी मानेका ने भी पर उनके ऊपर शादी से पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया था।